कांग्रेस के भोला दत्त भट ने बेरोजगार हुए कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन में दिया समर्थन,जानिए क्या कहा हमारी इस रिपोर्ट में।

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी -यहां पर सिडकुल पंतनगर स्थित HP कंपनी के बंद हो जाने के कारण बेरोजगार हो चुके कर्मचारियों द्वारा श्रम कार्यालय हल्द्वानी में किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को कांग्रेस के भोला भट्ट के द्वारा समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के श्रम कानूनों में बदलाव किये जाने के कारण कंपनी के बंद हो जाने के दुष्परिणाम स्वरूप लगभग 3 महिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन में HP कंपनी के 185 बेरोजगार कर्मचारियों के परिवारों में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ।

यह संकट हमारे पहले से ही नौकरी की आस लगाये बेरोजगार युवा साथियों के लिये बहुत चिंताजनक संकेत हैं।केंद्र सरकार के द्वारा पूँजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये कंपनी अधिनियम व श्रम कानूनों में किये गये बदलावों के दुष्परिणाम से हमारे युवा कर्मचारियों पर बेरोजगारी और रोजी-रोटी का विशाल संकट खड़ा हो गया है,जिसके बिरोध में हम अपने बेरोजगार भाईयों के प्रत्येक संघर्ष में उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ खड़े हैं।