भोला भट्ट ने ब्लॉक मुख्यालय कोटाबाग से की स्वच्छता अभियान की शुरूआत

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी बिधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत कोटाबाग क्षेत्र में गांव-गांव कांग्रेस अभियान के तहत तृतीय दिवस अभियान प्रभारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी भोला भट्ट के नेतृत्व में बिकास खंड कार्यालय कोटाबाग से सफाई अभियान कार्यक्रम किया गया।
बालदिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जनता को समर्पित अभियान के समापन दिवस पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बधानी जी व काग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय से सफाई अभियान की शुरूआत की तथा इस स्वच्छता के इस अभियान को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ले जाने का संकल्प लिया।

Ad
Ad


प्रत्येक ब्यक्ति को कांग्रेस से जोड़ना हमारा लक्ष्य-भोला भट्ट
दूसरे कार्यक्रम में न्याय पंचायत गिनती गांव,आंवलाकोट में में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया तथा कांग्रेस के नये सदस्यों का माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया
सदस्यता अभियान में गणेश चंद्र,ममता सती,ललित मोहन,श्रीमती बीना देवी,शंकर कुमार,दिनेश कुमार,हरीश चंद्र,कविता,मोहन सिंह,गोविंद सिंह,रूपा देवी,कुमारी प्रेमा,महेश चंद्र सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर अभियान प्रभारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के गांव-गांव अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है तथा सफाई अभियान से क्षेत्र को स्वच्छ रखने का हम सभी को संकल्प लेना है।तथा सदस्यता अभियान के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्येक ब्यक्ति को कांग्रेस की जनकल्याण कारी विचारधारा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने सफाई अभियान में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कोटाबाग ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई अभियान को करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश बधानी,वरिष्ठ कांग्रेसी केशव दत्त सती,भूवन गरजौला,शेखर जोशी,ग्राम प्रधान रमेश लाल,ललित भट्ट,राहुल पंत,दीपक सनवाल,राजकुमार बधानी,नीरज जोशी,चंद्रशेखर चौबे,गजेंद्र पांडे,नानू भंडारी,मदन क्वीरा,अजय तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।