इंस्पिरेशन स्कूल में स्पेक्ट्रम 22 की धूम मनमोहक प्रस्तुतियों से मौजूद लोग झूम उठे

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी news एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम का वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम 22 रविवार 16/10/ 22 को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे0 के0 जोशी मेंबर एन0 सी0 टी0 ई0 नई दिल्ली और भूतपूर्व डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन यू0 ओ0 यू0 (उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी) हल्द्वानी, डॉक्टर रम्भा जोशी, विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ गीतिका बल्यूटिया, डायरेक्टर श्री दीपक बल्यूटिया, ज्वाइन कमिश्नर इनकम टैक्स राजकुमार मेहरा,
प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर और संजय बल्यूटिया द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ किया।


प्रथम प्रस्तुति ओबीसेन्स टू दी के साथ गणेश वंदना का मंचन हुआ। जिससे गणेश जी से निर्विघ्नं कार्य को पूर्ण करने की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात ओवर द रेनबो नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत किया गया। द वेलवेट वीवर्स म्यूजिकल ऑनसंबल स्कूल बैंड ने अपने मधुर गीत द्वारा सभी का मन मोह लिया। कास्मोपालिटन रज्जल पेंग्विन, ऑस्ट्रेलिया, मारिया, ब्राजील, अपटाउन गर्ल, रिहाना, टार्जन, एफ्रो सर्कस ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।


शौविनिष्ट इंडिया योगा, रिलीजन लेजेंट्स, रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, भगत सिंह, फेस्टिवल दही हांडी, दुर्गा पूजा आदि कुमाऊनी कार्यक्रमों ने राष्ट्रवादिता का परिचय दिया। वही नर्चर नेचर के माध्यम से प्रकृति के पांच तत्व जल, पृथ्वी, हवा, आग, आकाश पर बच्चों ने सुंदर नृत्य मुद्राओं को प्रस्तुत कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।


विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने दी। जिन्होंने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 व 12 में नर्मदा मेहरा, प्रजापति जोशी, आकांक्षा पांडे, शिवम मलिक, आदित्य शर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर व आई0 आई0 टी0, जेई मेंस व नीट में प्रजापति जोशी, शिवम मलिक, आदित्य शर्मा, आकांक्षा पांडे, आरोही जोशी को सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे0 के0 जोशी ने कहा कि विद्यालय हमेशा सामाजिक, धार्मिक, लोकतांत्रिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। विद्यालय का यह समारोह अनुकरणीय है। विद्यार्थियों की युवा टीम के इस प्रदर्शन को सामूहिक शक्ति व जोश का सराहनीय प्रदर्शन बताया।

उन्होंने संस्कृति की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी से आगे आने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अनेक असफलताओं के बाद भी हमें प्रयासरत रहना चाहिए।
चेयर पर्सन डॉक्टर गीतिका बल्यूटिया ने सभी अतिथि गणों को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आदिक्ष्री माथुर, मेघा शाह, दिशा रावत, हुजैफा सुहेल, सुमेघा जोशी, आकांक्षा आर्या ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

कार्यक्रम में ज्वाइन कमिश्नर इनकम टैक्स राजकुमार मेहरा, संजय बल्यूटिया, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, महासचिव मणि पुष्पक जोशी, समित टिक्कू, पीएसए के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, आरपी सिंह, राजेश शर्मा, विक्रम कार्की, कौशलेंद्र भट्ट, नीरज जोशी, राधा एठानी, विजय जोशी आदि मौजूद रहे।