सुनो सुनो -19 को कालाढूंगी विधानसभा के इस विश्राम गृह में लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर#healthcamp

ख़बर शेयर करें

haldwani news

Ad
Ad

लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की चूना खान वन परिसर में एक बहुत बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसे स्वास्थ्य शिविर में हड्डियों की जांच, आंखों की जांच, स्तन कैंसर की जांच तथा निःशुल्क चश्मे भी वितरित होंगे.

यह जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि इस कैंप में दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंच रहे हैं जिनके माध्यम से सभी लोग आंख स्तन और हड्डियों से संबंधित किसी भी बीमारी के बारे में राय ले सकते हैं. आंखों की जांच के बाद लोगों को चश्मे वितरित किए जाएंगे इसके अलावा जिन लोगों को ऑपरेशन की जरूरत होगी उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा से ऑपरेशन कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से दिन के 3:00 बजे तक लोगों को स्वास्थ की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी सभी सम्मानित लोगों से अनुरोध है कि वह इस कैंप का फायदा उठाये.