गुजराती व्यापारी के पुत्र की शादी का कार्ड आया चर्चा में, 4 kg वजनी इस 1 कार्ड की कीमत 7 हजार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राजकोट एसकेटी डॉट कॉम

गुजरात के प्रसिद्ध हीरा व्यवसाई मुलेस भाई उकनी ने अपने बेटे की शादी के लिए एक ऐसा इनविटेशन कार्ड छुपाया है जो कि देखने में एक बॉक्स की तरह लगता है जिसके अंदर 7 पेज बनाए गए हैं इन 7 चीजों में शादी की सारी जानकारी दी गई है।

4 किलो वजन के इस कार्ड को एक बॉक्स के रूप में शक्ल दी गई है जिसमें एक मिठाई का डिब्बा थाने युक्त बनाया गया है जिसमें ड्राई फ्रूट रखे गए हैं मुनेश भाई उकनी के बेटे की शादी का कार्यक्रम 14 से वे6 नवंबर की सूचना फि गई है। बॉक्स नुमाइश कार्ड के बाहर द्वारकाधीश के रूप में चर्चित श्री कृष्ण भगवान हम की फोटो है

मनीष भाई इतनी के बेटे जय उतनी की शादी राजस्थान के जोधपुर मैं है जिसकी तिथियां 14,15 तथा 16 नवंबर की है। इस तरह के बड़े बोक्सनुमा कार्ड पहली बार छपने की खबर है। इस बोक्सनुमा इनविटेशन कार्ड मैं एक ऐसा रेशमी कपड़े का ट्रे भी बनाई गई है जिसमें ड्राई फ्रूट रखे हुए है

भारत में राज्यों में जमकर खर्च करने की परंपरा रही है गरीब लोग भी यहां पर अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करते हैं मुलेश भाई उकनी के 4 kg वजनी इस कार्ड में भगवान श्री कृष्ण की फोटो भी सबसे पहले लगी हुई है गुलाबी कलर के इस कार्ड की चर्चा हर जगह हो रही है इस कार्ड में 7 पेज बनाए गए हैं जिसमें इस शादी की सारी जानकारियां डाली गई है। 7000 की कीमत वाले 1 कार्ड की भव्यता को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि जब काट दिए थे कि मोदी और सुंदर है तो शादी में कितनी रकम खर्च होगे। मुलेस भाई भाई द्वारकाधीश पीठ के ट्रस्टी भी है लोगों का यह मानना है कि जिस तरह से अनिल अंबानी ने अपनी बेटी की शादी की थी उससे अधिक भव्यता के साथ की उमेश भाई के बेटे जय उकनी की शादी भी होगी।