कोटाबाग मे इस नेत्रालय ने लगाया कैम्प

ख़बर शेयर करें

कोटाबाग एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कोटाबाग के ग्रामीण क्षेत्रों मैं लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वेदांता नेत्रालय ने दिलचस्पी दिखाइए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आंखों में होने वाली छोटी से लेकर बड़ी दिक्कतों के लिए बड़े शहरों की ओर आना पड़ता है ।

इसके लिए उन्हें जहां समय भी लगाना पड़ता है वहीं आने जाने में भी काफी खर्च वहन करना पड़ता है। लोगों की सुविधा के लिए हल्द्वानी के कैनाल रोड स्थित वेदांता नेत्रालय ने एक निशुल्क आई केयर कैंप लगाया। जिसमें सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच की गई और उन्हें उपचार के लिए सलाह दी गई।

नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोटाबाग में किया गया, शिविर का संचालन वेदांता नेत्रालय के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश पाठक ने किया l शिविर में डॉ. जीबी बिष्ट, ओप्टोमेट्रिस्ट प्रकाश शर्मा एवं उज्जवल रहे ने 109 मरीज़ों का परीक्षण कर परामर्श दिया, जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक मरीज़ों में मोतियाबिंद की समस्या पायी गयी जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गयी l शिविर के दौरान निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया l


गंभीर एवं जरूरतमंद मरीज़ों को वेदांता नेत्रालय हल्द्वानी सेंटर आने की सलाह दी गयी एवं रोग उपचार हेतु उनकी हर संभव प्रकार से सहायता का आश्वासन दिया गया l

पाठक ने बताया की इस प्रकार के निःशुल्क जाँच एवं परामर्श कैंप वेदांता नेत्रालय करता आया हैं और भविष्य में भी करता रहेगा l