केदारनाथ हेलीपैड में अधिकारी की मौत मामले में शुरू हुई जांच, घटनास्थल पर पहुंची डीजीसीए की टीम

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से दुर्घटना मामले की जांच डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने शुरू कर दी है। डीजीसीए की टीम केदारनाथ हेलीपैड पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार हेलीपैड पहुंची टीम घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ करेगी।


हेली सेवा केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। बता दें डीजीसीए की टीम केदारनाथ हेलीपैड पहुंच गई है। बीते रविवार को केदारनाथ हेलीपैड में हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई थी। हादसा उस समय हुआ था जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित कुमार सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे।


परिजनों ने लगाए थे लापरवाही के आरोप
अमित सैनी के परिजनों ने केस्ट्रेल एविएशन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाए थे। परिजनों का कहना था कि अमित सैनी पहली बार हेलिकॉप्टर से निरीक्षण के लिए गए थे। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के लैंड करते ही उन्हें तुरंत उतरने दिया गया। कंपनी के लोगों ने उन्हें इसके लिए कोई जानकारी नहीं दी। यहां तक कि अमित को हेलिकॉप्टर के पीछे वाले हिस्से से दूर रहने को लेकर भी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए थे।


यात्रा के समय नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हेली कंपनियों को भी यात्रा करते समय सभी नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.