#Dhirender #shastriदेहरादून में लगा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कहा बाबर को बेघर कर रघुवर का नाम बढ़ाएंगे

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री शनिवार को देहरादून पहुंचे। परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में उनका दिव्य दरबार लगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर भारत को हिन्दू राष्ट्र की मांग दोहराई।

Ad
Ad


हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त
बाबा बागेश्वर ने हर बार की तरह ही लोगों के पर्चे खोले ओर उनकी समस्या के बारे में बात की। उनके दरबार को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। दरबार में उत्तराखंड के साथ ही अलग-अलग राज्यों के लोग पहुंचे थे।

बाबा बागेश्वर ने कहा की जिस तरह एक ब्लड ग्रुप वाला दूसरे ब्लड ग्रुप वालों को रक्त नहीं दे सकता। ठीक वैसे ही कैसे हम दूसरा मजहब स्वीकार सकते हैं।

बाबर को बेघर कर बढ़ाएंगे रघुवर का नाम
बाबा बागेश्वर ने कहा पहले जमीनों पर कब्जा कर चादर डाल देते थे। अब जरूरत है की बाबर को बेघर कर रघुवर का नाम बढ़ाया जाए। उत्तराखंड में यह काम होते दिख रहा है। जब उन्हें बागेश्वर नाम सुनाएंगे तो कोई चादर व फादर के निकट नहीं आएगा।

देहरादून में लगेगा पांच दिन का दरबार

Ads.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज एक दिन का दरबार लगा। यह समय देहरादून के लिए कम है। हम जल्द ही देहरादून में पांच दिन का दिव्य दरबार लगाएंगे और देहरादून के पागलों का दम पिएंगे। इसके लिए बात हो गई है जल्द ही दरबार लगाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक निवृति यादव, अमित त्यागी मौजूद रहे।