#uksssc पेपर लीक मामले में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चन्दन मनराल का स्टोन क्रेशर सीज, 6 सम्पत्तियों पर होनी है कार्यवाही

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रामनगर एसकेटी डॉट कॉम ।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के आरोपी चंदन मनराल का स्टोन क्रशर सील कर दिया है। लखनपुर स्थित मनराल के दो मकानो पर भी कुर्की कि तलवार लटक गई है तीन करोड़ रुपये कीमत के प्लाट भी बंधक बनाने कि कार्यवाही हो सकती हैं।


प्रशासन ने क्रशर के प्रपत्रों की जांच की। नायब तहसीलदार दयाल मित्रा ने बताया कि प्रपत्रों की जांच में स्टोन क्रशर आरोपी चंदन मनराल का ही पाया गया। बताया कि स्टोन क्रशर को सील कर दिया गया है। क्रशर के बराबर में एक भूखंड भी मनराल का ही है। उसे भी बंधक बनाने कि कार्यवाही गतिमान है।


नायब तहसीलदार ने बताया कि संपत्तियों पर कार्यवाही के आदेश जिला अधिकारी की ओर से मिले हैं उनसे पहली कार्रवाई शुरू कर दी है इसके बाद लखनपुर स्थित चंदन मनराल के दो आवासीय भवनों को भी सील किया जासकता है। वहीं पीरूमदारा में स्थित एक प्लाट की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मनराल की छह संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है। इसमें मनराल के करीब तीन करोड़ रुपये कीमत के प्लाट भी शामिल हैं। इससे पहले भी शासन स्तर से मनराल की संपत्ति पर कार्रवाई की गई है।