यहाँ रामनगर में शुरू हुआ खेल देहरादून, बागेश्वर, हल्द्वानी पिथौरागढ़ की टीमों ने किया कमाल #women bolyball

ख़बर शेयर करें

रामनगर एसकेटी डॉट कॉम

रामनगर देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब कहानियां के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय स्वर्गीय महेश चंद्र जोशी स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिसमें प्रथम दिवस उत्तराखंड स्तरीय ओपन महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख महोदय रेखा रावत सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत जेष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी विधायक प्रतिनिधि सारिका जोशी,ग्राम प्रधान सुनीता घूंघटयाल ग्रुप पुष्पा भट्ट जी रूपा जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

महिला ओपन प्रतियोगिता में देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल बागेश्वर पिथौरागढ़ देहरादून सीनियर रामनगर तथा काशीपुर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं प्रथम दिवस सभी टीमों के लीग मैच हुवे जिसमें देहरादून, बागेश्वर,हल्द्वानी, पिथौरागढ़ ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया l

आयोजन में क्लब के अध्यक्ष ललित सत्य वली भूपेन्द्र खाती, राजेश पांडेय, भारत भट्ट ,कॉमेंटेटर लक्की चुफाल, विक्की रावत, पारस कर्गेती, सूरज जीना ,योगी पांडेय ,चमन कर्गेटी, दिपी पांडेय ,करण चोधरि ,सौरव रावत ,विक्की, पवन ,मयंक सत्य वली ,रोहित पंत, विपिन पांडेय, प्रमोद उप्रेती ,कैलाश तिवाड़ी ,प्रांजल पांडेय मौजूद रहे l

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.