हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज की पीजी अंतिम वर्ष की छात्रा हर्षी ने बढ़ाया मान, नेशनल कांफ्रेंस में मिला प्रथम पुरस्कार

ख़बर शेयर करें

               राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की पी0जी0 अन्तिम वर्ष की छात्रा डा0 हर्षी बंसल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय का मान बढ़ाया है। डा0 हर्षी को पेपर प्रस्तुतिकरण के लिए राष्ट्रीय कॉन्फ्रंेन्स नागपुर में प्रथम पुरूस्कार मिला है।

द फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसायटीज ऑफ इंडिया (F.O.G.S.I) इंडियन कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट (I.C.O.G) द्वारा नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रंेन्स में स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 गीता जैन के दिशा-निर्देशन में डा0 हर्षी ने प्रतिभाग किया।
डा0 हर्षी ने गर्भावस्था में आयरन की कमी वाले एनीमिया के उपचार में फेरिक कार्बोक्सिमल्टोज और आयरन सुक्रोज के तुलनात्मक अध्ययन पर पेपर प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें उन्हें प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
पी0जी0 अन्तिम वर्ष की छात्रा डा0 हर्षी बंसल मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली है और इंटर तक पढ़ाई बियरशिवा हल्द्वानी से करने के पश्चात् एम0बी0बी0एस0 एस0एन0 मेडिकल कॉलेज आगरा उत्तर प्रदेश से किया है। डा0 हर्षी पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों की सेवा में जुटी रही डा0 हर्षी को इसका प्रतिफल प्रथम पुरूस्कार के रूप में मिला।
डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने डा0 हर्षी की उपलब्धि पर बधाई व हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह कॉलेज व चिकित्सालय के लिए गर्व का विषय है कि पी0जी0 छात्रा को पेपर प्रस्तुतिकरण में प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। डा0 जोशी ने आशा जताई कि अन्य एम0डी0/एम0एस0 की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्रायें इनसे प्रेरणा लेंगे, जिससे कॉलेज व चिकित्सालय का मान बढ़ता रहे।

Ad
Ad