यहाँ निवर्तमान मेयर और शहर कांग्रेस अध्यक्ष के बीच चले लात -घुसे शहर में चर्चा ही चर्चा

ख़बर शेयर करें

वर्तमान मेयर ने समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता की पिटाई करने के साथ ही उन पर एससी एसटी का मुकदमा भी दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी

Ad
Ad

रुद्रपुर skt. com

गर्मी बढ़ने तथा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति में घर घर हावी होने लगी है यहां शहर के एक प्रवेश द्वार के पास ज़ह

शिला पट लगाने को लेकर नगर निगम के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह और कांग्रेस के शहरके अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लात घूसे से भी चल गए इन नेताओं के बीच हुई मारपीट का जहां मामला कोतवाली में पहुंच गया । वहीं पूरे शहर में दोनों नेताओं के किस्से भी शहर में हर चौराहा में चर्चा के विषय बने हुए हैं ।

नेताओं का रुद्रपुर में शीला पट्ट को लेकर नगर निगम के निर्वतमान मेयर रामपाल और कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच जमकर लात घुसे चले। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली गलौज से लेकर हुई मारपीट के दौरान दोनो नेता घायल हो गए। शहर के दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई मारपीट क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्ति विहार कालोनी में विधायक निधि से मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शिलापट मुख्य गेट के पास ही लगा है। पिछले कुछ दिनों से सोसयटी के व्हटसअप ग्रुप में उक्त शिलापट को हटाये जाने के लिये एक मुहिम चल रही थीं और आज सोसयटी के अध्यक्ष और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा द्वारा उक्त शिलापट को हटाने के लिये एक मजदूर को भेज दिया गया। कालोनी में ही निवर्तमान मेयर रामपाल का निवास भी है।

शिलापट को हटाने की जानकारी जब उन्हे मिली तो वह भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गये और शिलापट को हटाने का विरोध करते हुये उन्होंने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को वहां बुलवा लिया। फिर क्या था देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर गाली गलौच शुरू हो गई। जो मारपीट में बदल गई।

इसी बीच निवर्तमान मेयर के साथ मौजूद उनके समर्थकों ने सीपी शर्मा की जमकर पिटाई लगा दी। इस घटना में दोनों ही घायल हो गये है। दोनों ने जिला अस्पताल पहुंच कर मेडिकल करवाया है।

निवर्तमान मेयर रामपाल का आरोप है कि शिलापट एक सरकारी सम्पत्ति है जिसे सरकारी कर्मचारी ही हटा सकता है। मगर सीपी शर्मा स्वयं उक्त शिलापट को तुड़वा रहे थे विरोध करने पर उन्होंने जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये उनके साथ मारपीट कर दी।

उधर सीपी शर्मा का आरोप है कि निवर्तमान मेयर रामपाल और उनके समर्थक राधेश शर्मा, निवर्तमान पार्षद निमित शर्मा, निवर्तमान पार्षद प्रमोद शर्मा आदि ने उनके साथ मारपीट की है। बहरहाल दोनों के बीच हुई मारपीट क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले काफी समय से उक्त शिलापट को लेकर दोनों के बीच गरमागरमी का माहौल बना हुआ था और आज यह गरमागरमी मारपीट की नौबत तक पहुंच गई।