यहाँ कन्हैया कि ह्त्या के खिलाफ निकले सर्व समाज मौन जलूस पर पथराव
उदयपुर एसकेटी डॉट कॉम
उदयपुर की घास मंडी क्षेत्र में रहने वाले कन्हैया लाल की हत्या के बाद शहर के सर्व धर्म मौन जलूस मे कुछ अवसर वादी लोगो ने पथराव किया. जिससे जलूस मे भगादारी कर रहे लोगो मे भगदड़ मच गई.
पुलिस ने लाठियां फटकार कर इन लोगों को भगाया तब जाकर मौन जुलूस आगे बढ़ा मौन जुलूस में सभी धर्मों जातियों के लोग थे. मौन जुलूस के माध्यम से वह अपना विरोध जताना चाह रहे थे. लोग अपने हाथों में हत्यारों को फांसी की सजा दो के नारे लगे तख्तियां भी पकड़े हुए थे.
जलूस टाउन हॉल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक गया उसके बाद कलेक्ट्रेट से वापस होकर दिल्ली गेट पर समाप्त हुआ दिल्ली गेट के नजदीक कुछ अराजक तत्वों ने मौन जुलूस पर पत्थरबाजी की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें खदेड़ दिया हालांकि पुलिस वाले बता रही है कि पथराव किस ओर से हुआ. इस हत्याकांड के विरोध में राजस्थान के जयपुर उदयपुर पाली जालौन जैसलमेर कोटा करौली समेत कई जिलों में बंद का आह्वान किया गया बंद स्वतः हुआ.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें