यहाँ भारत क़े लिए हुई सोने की बरसात 1घंटे मे आए इतने स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें

लंदन एकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कॉमनवेल्थ खेलों में आज भारत के लिए पहलवानों ने सोने की झड़ी लगा दी भारत जहां पहले छठे नंबर पर था अब वह पांचवें नंबर पर आ गया है

भारत ने आज 1 घंटे के अंदर लगातार 3 स्वर्ण पदक जीते जिनमें मुख्य रूप से बजरंग पुनिया साक्षी मालिक और दीपक पुनिया शामिल है .

इसके अलावा एक ब्रोंज मेडल भी दिव्या काकरण ने भी जीता है. भारत अब मेडल पांचवी स्थान पर आ गया है यह पिछले राष्ट्रमंडल खेलों से प्रदर्शन माना जाएगा इसके बाद भी कई स्वर्ण पदक आने की उम्मीद बनी हुई है

आज के स्वर्ण पदकों में बड़े आसानी से अपने से मजबूत कनाडा के खिलाड़ी से मैच जीत लिया.साक्षी मलिक साक्षी मलिक अपने मैच में पीछे चल रही थी और आखिरी मैच में साक्षी ने लगभग अंशु के मैच में वापसी करते हुए विपक्षी खिलाड़ी को चित कर दिया है जिससे स्वर्ण पदक जीत गईं

इसके बाद भारत की युवा और रेसलर दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के अनुभवी और पिछले राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद इनाम भट्ट को बहुत ही निर्णायक मुकाबले में 3 -0 से से हरा दिया इसके साथ ही भारत ने इस राष्ट्रमंडल खेलों में 9 स्वर्ण पदक जीत लिया जिसके साथ इस खेल में भारत ने रजत और कांस्य पदकों से ज्यादा स्वर्ण पदक जीते हैं