यहां विशेष समुदाय के 2 लोगों की बोलेरो में जलकर हुई मौत, इन पर लगा अपहरण कर जिंदा जलाने का आरोप

ख़बर शेयर करें

हरियाणा के भिवानी में एक एसयूवी से बुधवार को दो लोगों के जली अवस्था में शव मिले थे। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि दोनों युवक राजस्थान स्थित भरतपुर के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, गो-तस्कर होने के संदेह में बुधवार को उन्हें भरतपुर से अगवा किया गया था। बाद में दोनों युवकों के जले हुए कंकाल पड़ोसी राज्य हरियाणा के भिवानी में एसयूवी से मिले। इस सनसनीखेज कांड से हड़कंप मच गया। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Ad
Ad

जिंदा जलाए गए युवकों की हुई पहचान
बताया जा रहा कि जली हुई हालत में जिन युवकों के शव मिले उनकी पहचान 39 वर्षीय जुनैद और 21 वर्षीय नासिर के तौर पर हुई है। इनके शव हरियाणा के लोहारू थाना इलाके बरवास गांव से मिले थे। भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि कि हरियाणा पुलिस से उन्हें दोनों मृत युवकों के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा के पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

हरियाणा के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
भरतपुर के आईजी ने कहा कि गुरुवार सुबह जब हमने हरियाणा पुलिस के साथ इन युवकों के इनपुट साझा किए, तो हमें इनकी जानकारी वहां की पुलिस से मिली। हरियाणा पुलिस की ओर से बताया कि बरवास गांव में बोलेरो गाड़ी से दो कंकाल मिले हैं। आईजी ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों की जलकर मौत हुई है। भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव के मुताबिक, हरियाणा के पांच लोगों अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंघिया और मोनू के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।


भरतपुर के आईजी ने ये भी बताया कि पुलिस की टीम उस जगह का मुआयना करेगी जहां जली हुई बोलेरो कंकाल के साथ मिली थी। जिस गाड़ी में दो कंकाल मिले थे, वह वही है जिसमें उसे अगवा कर हरियाणा ले जाया गया था। आईजी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने बुधवार को ही पुलिस से संपर्क किया था और दावा किया कि एक चश्मदीद ने उन्हें बताया कि दोनों को पीटा गया था। चश्मदीद ने दावा किया कि दोनों को बुरी तरह से मारा गया, उनके नाक और सिर से खून बह रहा था। आरोपी उन्हें जंगल में ले जा रहे थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र अधिकार को लेकर भ्रम की स्थिति में पड़े बिना ही हमने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि दोनों को हरियाणा ले जाया गया था और वहां अपराधियों को खोजने के लिए एक टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि भरतपुर पुलिस ने दोनों युवकों के कॉल रिकॉर्ड (सीडीआर) को स्कैन किया है। पुलिस ने कहा कि कथित अपहरणकर्ता दोनों को यहां लेकर आए और फिर आधी रात के बाद गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया और उन्होंने गाड़ी की पहचान की। कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव उन्हें सौंप दिए गए। पुलिस ने कहा कि राजस्थान के गोपालगढ़ थाने में आईपीसी की धारा 365 समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।