खुशखबरी -हल्द्वानी निवासी सौन एवं खोलिया को बॉक्सिंग फेडरेशन में मिली यह अहम जिम्मेदारी #bfi

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया BFI द्वारा 15 मार्च से 26 मार्च 2023 तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधीस्टेडियम में होने वाली अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (international boxing association) एलीट महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के लिए हल्द्वानी निवासी जोगेंद्र सौंन व गोपाल सिंह खोलिया को तकनीकी सदस्य, व वर्ल्ड चैंपियनशिप कमेटी के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भारत के लिए एक गर्व का पल है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत में हो रही है इसी के साथ पूरे उत्तराखंड के जोगेंद्र सौंन व गोपाल सिंह खोलिया इसमें एक तकनीक सदस्य के रूप में अहम भूमिका में रहेंगे।


इससे पूर्व खोलिया 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन व ओलिम्पिक कास्य पदक विजेता मैरी कॉम के साथ बतौर टीम ऑफिसियल गए हैं। जहाँ भारतीय टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम चैंपियनशिप भारत के नाम की सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब पाया, साथ ही सौन को इसी वर्ष सर्वश्रेष्ठ ऑफिसियल के खिताब से भी नवाजा गया है।

इससे पूर्व में भी सौन कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बतौर तकनीकी सदस्य प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वर्तमान समय में सौन‌ ITBP सेंट्रल बॉक्सिंग टीम के मुख्य कोच है एवं पुलिस आर्गेनाइजेशन व CRPF के एक मात्र सद्स्य है जो कि IBA Star-2 R/J कोर्स क्वालिफाइ

इससे पूर्व जोगेन्दर सौन कई अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी सदस्य नियुक्त किया गया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गैम्स, कामनवेल्थ गेम्स एवं ओलम्पिक गेम्स की सिलेक्शन कमेटी में भी तकनीकी सदस्य के रूप नियुक्त किए जा चुके हैं।

उनकी इस उपलब्धि में उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग के टेक्निकल एडवाइजर डी पी भट्ट, एशियन मेडलिस्ट, अंतराष्ट्रीय कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट, भारतीय महिला बॉक्सिंग चीफ कोच भास्कर भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, अंतरास्ट्रीय रेफ़री और जज संजीव पौरी, आर ओ सी चैयरमेन उत्तराखंड, जोगेंद्र बोरा, डॉ भुवन तिवारी, ललित मोहन कुंवर, पुष्पा दरमवाल, विमला रावत, डी एस जीना, और वेंडी स्कूल के एम डी डॉ विकल बवाड़ी, अंतराष्ट्रीय कोच मुकेश बेलवाल, जीवन प्रकाश, शैलेन्द्र भंडारी और सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।