हल्द्वानी-रेलवे ने जारी किए बेदखली के नोटिस लोगो में अफरातफरी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

रेलवे नहीं हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से बनभूलपुरा से लेकर इंदिरानगर तक अवैध रूप से बसे लोगों को एक बार फिर नोटिस जारी किया है। रेलवे के नोटिस से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। रेलवे इन लोगों से बार-बार इस जगह को छोड़ने के लिए कह रहा है लेकिन अभी तक यह लोग यही बने हुए हैं इससे पहले भी रेलवे ने इन लोगों को नोटिस जारी किया था कई लोग इस नोटिस ओं का विरोध भी करना चाह रहे थे लेकिन भारी सुरक्षा बल की तैनाती के चलते विरोध दब कर रह गया।

रेलवे इस जगह को अपनी भूमि बता चुका है और इन्हें यह जगह छोड़ने के लिए बार-बार नोटिस दे रहा है ताकि रेलवे का विस्तार किया जा सके और देश के कोने कोने तक रेलवे रेलवे की सेवा यहां के लोगों को मिल सके लेकिन राजनीतिक पहुंच के चलते तथा बार-बार कोर्ट के हादसे के कारण अभी तक रेलवे यह जमीन खाली नहीं कर पाई है। इससे पहले भी कई बार इन लोगों की इज्जत नगर में तारीख लग चुकी है तथा इन्हें यह भूमि खाली करने को कहा जा रहा है ।

वहीं लोगों का कहना है कि वह इस जमीन पर वर्षों से रह रहे हैं तथा उनके पास बिजली पानी चिकित्सा वोटर आईडी समेत सभी तरह की पहचान पत्र उनके पास हैं इसके बावजूद अब उन्हें यहां से बेदखल किया जा रहा है वही र यह भूमि दस्तावेजों में है

रेलवे का कहना है कि दस्तावेजों में यह भूमि रेलवे की साबित हो चुकी है और यह लोग वर्षों से इस पर अवैध रूप से बैठे हुए हैं जिससे रेलवे के विस्तारीकरण में परेशानी हो रही है और क्षेत्र के लोगों को रेलवे का लाभ लेने से वंचित किया जा रहा है अगर अगर यह लोग यहां से नोटिस देने के बावजूद भी नहीं उठे तो फिर प्रशासन शासन की मदद से बल प्रयोग कर इन लोगों को हटाया जा सकता है