@haldwani news यहाँ डॉ धन सिंह रावत ने नवनियुक्त प्रोफ़ेसरों को सौपे नियुक्ति पत्र

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

चिकित्सा शिक्षा शिक्षा क्षेत्र में प्रोफेसरों की कमी को देखते हुए असिस्टेंट प्रोफेसरों के चयन के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में 21 असिस्टेंट प्रोफेसर को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र सौंपे।

सोमवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नवनियुक्त हुए डॉक्टरों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मेडिकल कॉलेजों 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा 2025 तक मेडिकल कॉलेजों में 90% फैकल्टी उपलब्ध कराई जाएगी और इसके अलावा जल्द 3000 नर्सिंग स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी।


मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पतालों के महत्वपूर्ण पद जैसे लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्निशियन, x-ray टेक्निशियन के 350 पदों पर जल्द भर्ती होगी।

25 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बना ऑडिटोरियम का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा, इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी,पूर्व राज्य मंत्री अनिल कूपर डब्बू समेत तमाम पार्टी नेता मौजूद थे।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.