#haldwani @mahila ramlila महिला रामलीला में अभिनय की हुई प्रशंसा ऐसी प्रतिक्रिया दी लोगों ने

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी में पहली बार आयोजित हो रही महिला रामलीला मैं कलाकारों के अभिनय को जोरदार तरीके से सराहा गया और इस रामलीला को लगातार आयोजित करने की मांग की गई.

रामलीला में पात्रों द्वारा जिस तरह से अभिनय किया जा रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है उसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की है तथा इस रामलीला

को लगातार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

स्वयंसेवी संस्थाएं यहां पर स्टालो में अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं तथा लोगों को रामलीला के आनंद के साथ उत्पाद भी आसानी से उपलब्ध हो रहा है.

यहां पर अपने उत्पादों बिक्री से प्रसन्न हो रही महिलाएं रामलीला की तारीफ कर रही है तथा उन्हें एक मंच मिलने पर उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री का मौका मिल रहा है.

सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह लंगड़ियां ने कहा कि पुरुषों की रामलीला में विकृति आने लगी है लेकिन महिलाएं बड़े अच्छे मनोभाव से अच्छे मनोभाव से ramlila का मंचन कर रही हैँ.

कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह से भारतीय संस्कृति को महिलाएं जीवन सरक रही हैं उससे भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के संस्कृति मंत्रालय को बढ़ावा देकर महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाना चाहिए

बसंत जोशी ने कहा कि वह राम के भक्त हैं तथा जिस तरह से यहां पर रामलीला का आयोजन हो रहा है वह अपने परिवार सहित इस रामलीला को देखने आए हैं . वही यहां पर महिलाओं ने कहा कि वह इस बार इस रामलीला में प्रतिभाग तो नहीं कर पाए लेकिन उनमें प्रतिभा है वह अगली बार इस रामलीला में भागीदारी करने की तैयारी कर रही हैँ.

इसके अलावा कई महिलाओं ने यह भी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि कुछ चीजें ऐसी दिखाई गई हैं जिन्हें नहीं दिखाना चाहिए था जिन पर बच्चों पर बुरा असर पड़ता है जैसे खर दूषण के समय शराब दिखाई गई थी और कई बार फूहड़ गाने भी दिखाई गई जो कि हिंदू संस्कृति के खिलाफ है जिसका बच्चों पर निश्चित रूप से बुरा असर पड़ता है इसीलिए यह बातें सुधार की जानी चाहिए.