रामनगर-यहां सड़क हादसे में मासूम की मौत

ख़बर शेयर करें

रामनगर। नेशनल हाईवे 309 पर स्थित ग्राम सुंदरखाल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पर्वतीय क्षेत्र को जा रही एक यात्री बस के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही बस मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुंदरखाल निवासी गणेश सिंह का सात वर्षीय पुत्र पीयूष ग्राम ढिकुली स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो का छात्र था, जोकि स्कूल से बस में सवार होकर घर की ओर आ रहा था, इसी बीच जैसे ही बच्चा अपनी बस से उतरकर घर को जाने की तैयारी में था, तभी पीछे से आ रही एक अन्य बस के चालक ने उसे अपनी चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पर मौजूद परिजन व अन्य लोग घायल किशोर को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.