दिल्ली मेट्रो गर्ल अपनी वेशभूषा के चलते हो रही वायरल, इंटरव्यू के लिए मांगी इतनी रकम,जानकर हो जाओगे हैरान

ख़बर शेयर करें

वायरल दिल्ली मेट्रो गर्ल रिद़म् चानना जो अपनी वेशभूषा के लिए लगातार चर्चा मे बनी हुई हैं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं ऐसे कपड़े पब्लिसिटी या फिर वायरल होने के लिए नहीं पहनती बल्कि मुझे फ्रीडम है मैं जो पहनना चाहूँ वो पहन सकती हूँ । एक मीडिया चैनल का कहना है की जब उन्होंने रिद़म् को इंटरव्यू के लिए एप्रोच किया तो उन्होंने उनके एक्टिंग गुरु से बात करने के लिए बोला और 1 लाख रूपए की मांग कर डाली ।

Ad
Ad

इंटरव्यू के लिए मांगे एक लाख !
दिल्ली मेट्रो वीडियो वायरल होने पर रिद़म् चानना ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में कोई भी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं कर सकता है, डीएमआरसी अपने नियम भूल गई है । अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रिद़म् चानना तेजी से मशहूर हो गई है ,शायद वो ये भी जानती है की फ़ेम के साथ पैसा भी आता है तभी तो उन्होने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देने के लिए एक 1 लाख रूपए की मांग कर डाली, अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या रिद़म् चानना ने पैसे कमाने के लिए ही ऐसी वेशभूषा चुनी जिससे की वे वायरल होने के बाद पैसे की मांग कर सकें ।


कही उर्फी जावेद को फेमस होता देख अब रिद़म् भी तो बॉलीवुड के ख्वाब नहीं देख रहीं या फिर उनकी ये बोल्डनेस देखते हुए बॉलीवुड की नज़र रिद़म् पर तो नहीं या फिर किसी वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं रिद़म् ? बात जो भी हो मशहूर होते ही INSTAGRAM पर रिद़म् चानना के फॉलोअर्स रातों-रात बढ़ गए। मीडिया उनसे इंटरव्यू लेने के लिए बेताब नजर आ रहा है और कोई बड़ी बात नहीं कि जल्द ही रिद़म् को टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से कोई ऑफर भी मिल जाए।

रिदम के कपड़ो ने उठाया आज़ादी का मसला
रिदम के इस मसले को कपड़े पहनने की आज़ादी से जोड़ने के बाद अब सोसाइटी दो भागों में बट गई है, एक वर्ग का कहना है की यह सब अश्लीलता फैलाना है तो वही दूसरी ओर कुछ लोग कह रहे हैं की कपड़े पहनना अपना निजी चयन है । फिलहाल इससे ये चर्चा तेज हो गई है कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के कपड़े पहनना क्या सही है ? या सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा करना कहाँ तक ठीक है ।