गोलमाल है भाई गोलमाल है- इजाजत फड़ लगाने की बना दी दुकानें अब नोटिस के बाद होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी में नजूल की जमीन जो जो कि नगर निगम के अंदर समाहित होती है पर लोगों ने अतिक्रमण को अपना अधिकार समझ लिया है। ऐसा ही मामला अतिक्रमण तोड़ने के दौरान खुला है वर्कशॉप लाइन से रोडवेज की तरफ जो सड़क है उस पर 65 व्यापारियों ने फड़ लगाने की अनुमति का अनुचित लाभ उठाकर दुकानें बना दी

।मामला तब खुला जब नगर निगम की टीम प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए जा रही थी तो पता चला कि यह दुकाने तो नगर निगम द्वारा बनाई ही नहीं गई है। किन लोगों के संरक्षण में यह दुकानें बनी यह भी पता कराया जा रहा है मामला खुलने पर यह पता चला कि निगम ने इन्हें पर लगाने की अनुमति ही नही दी थी लेकिन उन्होंने दुकानें बना ली और अपना कारोबार शुरू कर दिया इसके अलावा दुकानों के आगे रेडी ठेले वालों को हराकर उनसे किराया भी वसूल रहे हैं।

ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है अब तक 65 व्यापारियों का नाम ऐसे मामले में आया है नगर निगम इन को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम इन व्यापारी द्रा बनाई गई पक्की दुकानों को तोड़ेगा या या इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा यह तो अभी विचार मंथन के बाद पता चलेगा फिलहाल इन्हें नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का मन बनाया गया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि अभी यह मामला सामने आया है नोटिस दिया जा रहा है इसके बाद व्यापक रूप से कार्रवाई की जाएगी