#gandhi jaynti -पंत खादी भवन में खादी के दीवानों की उमड़ी भीड़
haldwani newsएसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी की ऊंचा पुल स्थित पंत खादी भवन में खादी के चाहने वालों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है सभी गाँधी जयंती के अवसर पर 25 परसेंट छूट का लाभ उठा रहे हैं
पंत खादी भवन के संयोजक सुरेश चंद्र पंत जो कि जनवरी में गांधी आश्रम कलावती कॉलोनी स्थित कार्यालय से सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए खादी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत यहां पर खादी के वस्त्रों उत्पादों का शोरूम शुरू कर दिया है.
जिसका उद्घाटन 1 अक्टूबर को पूर्व काबीना मंत्री एवं कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने किया बंशीधर भगत ने इस मौके पर कहा कि ऐसे संस्थानों की ऊंचा पुल और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में नितांत आवश्यकता है सुरेश चंद्र पंत ने इस शोरूम का शुभारंभ कर क्षेत्र के लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात दी.गांधी आश्रम से जुड़े उत्पादों और खादी के वस्त्रों की अच्छी वैरायटी मिलेगी.
पंत खादी भवन स्कूटी शोरूम के संयोजक सुरेश चंद्र ने बताया कि यहां पर सूची और खादी के बने हुए उत्पाद तथा अन्य वैरायटी के उत्पाद फिलहाल फिलहाल लोगों को 25 परसेंट की छूट पर दिए जा रहे हैं जिनमें मुख्य रुप से कॉटन वूल सिल्क और पोली के वस्त्र उपलब्ध है इसके अलावा मेहंदी धूप के साथ कई अन्य उत्पाद भी उपलब्ध है.
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद प्रमोद पंत बसंती देवी हीरा सिंह डॉ सतीश चंद्र पंत एलडी पंत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे
haldwani
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें