इंग्लैंड की इस हरकत से आग बबूला हुए पुतिन, विश्व युद्ध की उल्टी गिनती शुरू !

ख़बर शेयर करें

एजेंसियां एसकेटी डॉट कॉम

यूनाइटेड किंगडम अर्थात ग्रेट ब्रिटेन ने यूक्रेन में अपने खास कमांडो भेज दिए हैं रूसी सेना पर यह कमांडो छिप कर वार करेंगे। रूस के लिए यह विशेष कमांडो सिर दर्द का कारण बन सकते हैं। सूत्रों के अनुसार रूसी सेना को यह खबर मिली है कि इंग्लैंड ने जिस तरह से अपने छापामार कमांडो भेजे हैं वह यूक्रेन की सेना की वर्दी में है तथा यूक्रेनी सेना के साथ मिलकर रूस के सैनिकों पर छिप कर रवार करेंगे जिससे रूस की सेना को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

रूस इंग्लैंड की कार्रवाई से आग बबूला हुआ है । नाटो का प्रमुख देश होने के चलते अब उनका समय कई देश उन प्रेम की मदद के लिए आगे आ गए हैं जिससे रूस तिलमिलाया हुआ है उसने नाटो को स्पष्ट रूप से चेतावनी दे दी है कि अगर इस इस यूक्रेन का विशेष साथ देने का अभियान जारी रहा तो विश्व युद्ध की जिम्मेदारी से नाटो बच नहीं सकता है।

विश्व युद्ध की आहट के बीच रूस की और चेतावनी पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय हो सकता है और उसका कहना है कि उसे मजबूर न किया गया जिस तरह से नाटो के देश विश्व युद्ध में जबरदस्ती हस्तक्षेप कर रहे उससे वह बटन दबाने को मजबूर हो जाएगा।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.