पूर्व सीएम बीसी खंडूरी कोरोना संक्रमित, एम्स में एडमिट

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीसी खंडूरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हे एम्स में एडमिट कराया गया है। उनकी स्थिती सामान्य है।

Ad
Ad


बीसी खंडूरी को गुरुवार की शाम एम्स में दिखाया गया था। उनके साथ उनके बेटे मनीष खंडूरी भी थे। बीसी खंडूरी को कोरोना के लक्षण के बाद जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्हे फिलहाल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।


बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारी दी है। मनीष खंडूरी ने लिखा है कि, ‘पिता जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, वो जल्द स्वस्थ होकर आएंगे।’


वहीं राज्य के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल वो कल ही बीसी खंडूरी से मिल कर आए हैं। इस मुलाकात के बाद बीसी खंडूरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर धन सिंह ने खुद को आइसोलेट किया है। उन्होंने अपनी कोरोना जांच भी कराई है।