#dharna विधायक महर को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सांसद टम्टा, सीएम के आश्वासन के बाद भी धरना जारी

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ में नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित हवाई सेवा, बेस अस्पताल शुरू करने समेत अपनी मांगों को लेकर विधायक मयूख महर धरने पर बैठे हैं। जिन्हें समर्थन देने के लिए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा भी पहुंचे।

Ad
Ad

.
विधायक महर को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सांसद टम्टा
पिथौरागढ़ से हवाई सेवा शुरू करने के लिए धरने पर बैठे विधायक मयूख महर का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। उनके धरने को समर्थन देने के लिए पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, कपकोट विधायक ललित फर्स्वाण भी रविवार को धरनास्थल पर पहुंचे।

सीएम जहाज उड़ाने की तिथि कर दें तय खत्म हो जाएगा धरना
विधायक महर ने कहा कि मुख्यमंत्री बेस अस्पताल और हवाई जहाज उड़ाने की तिथि तय कर प्रेस को अपना बयान जारी कर दें तो वो अपना धरना खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि जनहित की मांगों को लेकर वो धरने पर बैठे हैं। अब धरना चाहे कितने दिन भी चले वो डटे रहेंगे।

सरकार जनहितों की कर रही अनदेखी
जहां एक ओर विधायक महर ने धरना जारी रखने की बात कही तो वहीं पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि सरकार जनहितों की अनदेखी कर रही है। इसलिए ही इस आंदोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। रविवार को धरना स्थल पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के लोग पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

सीएम के आश्वासन से सभी हताश और निराश
विधायक मयूख महर का कहना है कि जब उनकी सीएम धामी से फोन पर बात हुई तो उन्हें लगा था कि सीएम कोई ठोस बात कहेंगे। लेकिन सीएम ने मांगों को लेकर आश्वस्त किया था। जबकि सभी उम्मीद थी कि सीएम हवाई सेवा और बेस अस्पताल के संचालन को लेकर तिथि की घोषणा की जाएगी। इसके बाद से सीमांत की जनता हताश और निराश है।