#Chath #puja17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा छठ पूजा महोत्सव,समिति सदस्यों ने बैठक कर महोत्सव की तैयारियों पर किया मंथन

ख़बर शेयर करें

सार्वजनिक छठ पूजन समिति त्रिवेणी घाट छठ पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाएगी। समिति सदस्यों ने बैठक कर महोत्सव की तैयारियों पर मंथन किया। बैठक में समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और युवा विंग का गठन किया गया। रविवार को सार्वजनिक छठ पूजन समिति की बैठक हरिद्वार मार्ग स्थित भगवान आश्रम में हुई।

Ad
Ad

समिति अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने कहा कि छठ महापर्व 17 नवंबर को नहाय-खाय से प्रारंभ होगा, 18 नवंबर को पंचमी (खरना), 19 नवंबर को संध्याकालीन सूर्य अर्घ्य तथा 20 नवंबर को प्रातः अर्घ्य दिया जाएगा। इसी दिन प्रात: चार बजे हवन एवं आरती पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण कर नौ बजे कलश विसर्जन किया जाएगा।

कार्यक्रम अध्यक्ष शंभू पासवान ने कहा कि 19 नवंबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भोजपुरी लोक गीतों की प्रसिद्ध गायिका शिल्पी राज एवं उनकी टीम की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी।
युवा समिति का गठन
इस अवसर पर गोरखनाथ राजभर को कार्यकारी अध्यक्ष, एडवोकेट पवन शुक्ला को कानूनी सलाहकार, पारसनाथ राजभर को संगठन मंत्री, नागेंद्र सिंह एवं बसंत ठेकेदार को संरक्षक बनाया गया। इसके साथ ही संस्था को मजबूत करने के लिए युवा समिति का गठन किया गया।

इसमें राजेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष, राजकुमार राजभर को कार्यकारी अध्यक्ष, सतीश राजभर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश राजभर को उपाध्यक्ष, दिलीप गुप्ता को महासचिव, सूरज गुप्ता को सचिव, अमित गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राजाराम राजभर एवं सुमित कुमार को संगठन मंत्री बनाया गया।

बैठक में रहे उपस्थित
महामंत्री परमेश्वर राजभर के संचालन में चली बैठक में लल्लन राजभर, जय प्रकाश नारायण, राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, हीरामन राजभर, हरिन्द्र राजभर, सूर्य प्रताप सिंह, कुलदीप चौरसिया, यश गर्ग, सत्या, विशाल जायसवाल, बसंत ठेकेदार, ऋषि जायसवाल, नागेन्द्र सिंह, पारसनाथ राजभर, राजू राव, अमित सिंह, रामानन्द, अमित चौधरी, प्रेम राजभर आदि उपस्थित रहे