जिला शिक्षा अधिकारी से मिल रखी कार्मिकों की मांग

ख़बर शेयर करें

एजुकेशन मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी ने कार्मिको की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया।

Ad
Ad

भीमताल एसकेटी डॉट कॉम

एजुकेशन मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरि शंकर सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने डी ओ बेसिक एचबी चंद से शिष्टाचार मुलाकात की । जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका जनपद आगमन पर स्वागत किया गया।

वार्ता के दौरान कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं एवं मांगों पर भी चर्चा की गई। वार्ता के दौरान जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा उन्हें स्थानांतरण संशोधन, कोटिकरण विसंगति, मिनिस्ट्रियल कार्मिकों को कार्यालय प्रबंधन/वित्तीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने, कार्मिकों की गोपनीय आख्या समयान्तर्गत स्वीकृत किये जाने, covid-19 के दौरान सेवाएं देने वाले मिनिस्ट्रियल कार्मिकों को पुरस्कृत किये जाने, वार्षिक स्थानांतरण में विधवा विधुर को छूट प्रदान किये जाने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को पद की गरिमा के अनुरूप कार्य दायित्व प्रदान किये जाने, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किये जाने आदि माँगों पर अनुरोध किया गया।

इसके अतिरिक्त अन्य जनपदीय मुद्दों/समस्याओं पर भी चर्चा की गई। DEO बेसिक महोदय द्वारा सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया। उपरोक्त शिष्टाचार बैठक में जनपदीय अध्य्क्ष हरि शंकर नेगी, सचिव तरुन तिवारी, संयुक्त सचिव श चंचल लोशाली, कोषाध्यक्ष श् ललित सम्मल, प्रचार मंत्री राहुल कुमार, ऑडिटर पंकज भट्ट उपस्थित रहे।