#Death #s.i.t रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामले में तीन बाइंडर की मौत मामला, अब SIT सुलझाएगी रहस्य

ख़बर शेयर करें

रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामले में तीन बाइंडर की मौत मामले में अब एसआईटी जांच करेगी। जल्द ही बड़े राज खुलने की उम्म्मीद है। हालांकि तीनों में से किसी के भी परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। एसआईटी उनके परिजनों से भी पूछताछ करेगी।

Ad
Ad

बाइंडर की मौत मामले में जांच शुरू
तीन बाइंडर की मौत के बाद भी उनका पोस्टमार्टम न होना साजिश की ओर इशारा कर रहा है। बता दें मामले की जांच के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है। पिछले दिनों गैंगस्टर ओमवीर तोमर के पकड़े जाने के बाद प्रकाश में आया था कि इन मामलों से जुड़े तीन बाइंडर की अलग-अलग समय पर मौत हो चुकी है।

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
दो बाइंडर की मौत शराब पीने से और एक सड़क दुर्घटना में मारा गया था। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इसे साजिश मानते हुए पुलिस को जांच करने के आदेश दिए थे। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई थी। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। यहां तक की किसी के भी परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी।

कई बड़े राज खुलने की उम्मीद
पुलिस अब उनके परिजनों से भी जानकारी लेगी कि कहीं उन पर किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं था या फिर कोई डरा रहा हो। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही बड़े राज खुलने की उम्मीद है।