उत्तराखंड में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, आज नए मरीज डेढ़ सौ के पार

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में कोरोना की तेज होती रफ्तार अब डराने लगी है। राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के कुल 189 नए मरीज मिले हैं।

Ad
Ad


राज्य में कोरोना की सबसे तेज रफ्तार देहरादून में देखने को मिल रही है। दून में आज 113 नए मरीज मिले हैं। वहीं नैनीताल में 40 और हरिद्वार में 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में 8, चमोली में 1, पौड़ी में 3, यूएस नगर में 5 और उत्तरकाशी में 3 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।


राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 750 हो गए हैं। दून में एक्टिव केस 540 हो गए हैं। वहीं आज 100 मरीज रिकवर भी हुए हैं।