बधाई -हल्द्वानी के डॉ अभिजीत ने किया कमाल कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मानित#aiims

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी के लिए गौरव की बात है कि यहां के एक युवा होना होनहार ने एम्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी और अपने पिता माता का नाम रोशन किया है.

नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी डॉ अभिजीत बृजवासी ने (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नागपुर महाराष्ट्र) की MBBS फाइनल परीक्षा 2018 बैच में 71. 5893 % अंकों के साथ — एम्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । हल्द्वानी के साथ-साथ उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है ।

डॉक्टर अभिजीत बृजवासी एम्स की MBBS फाइनल परीक्षा उत्तरण करने के बाद 01 वर्ष एम्स नागपुर महाराष्ट्र में ट्रेनिंग भी करेंगे

डॉ अभिजीत बृजवासी उत्तराखंड के पहले छात्र हैं — जिनके द्वारा एम्स की MBBS फाइनल परीक्षा 2018 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री डॉ नितिन गडकरी भी डॉ0अभिजीत बृजवासी को एम्स नागपुर महाराष्ट्र में सम्मानित कर चुके हैं ।

उल्लेखनीय है कि डॉ अभिजीत बृजवासी मैं उत्तराखंड के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल में 2018 में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और तत्पश्चात बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही एम्स की प्रवेश परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण करने के बाद एम्स नागपुर महाराष्ट्र में एमबीबीएस के प्रथम बैच में प्रवेश लिया और एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा 2018 के प्रथम बैच में एम्स में द्वितीय स्थान प्राप्त करके उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है