सीएम धामी ने उत्तराखंड की डेमोग्राफी को लेकर दिया बड़ा बयान

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में लगातार लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामले सामने आने के बाद इस मामले में सीएम धामी ने सख्त रूख अपनाया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की डेमोग्राफी को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

Ad
Ad


उत्तराखंड की डेमोग्रॉफी को बदलने की हो रही कोशिश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर सख्त रूख अपनाते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो भी बाहर से काम करने आएगा। उसे पहले अपना सत्यापन करना होगा। इसके साथ ही जमीन की खरीदने के लिए भी सत्यापन अनिवार्य होगा।

प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लैंड और लव जिहाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंड और लव जिहाद पर सख्त रूख अपनाते हुए कहा है कि प्रदेश में लैंड जिहाद और लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि पिछले दिनों हुई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम धामी ने कहा कि अब लोगों में लव जिहाद के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इसलिए इस तरह की ज्यादा घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसके बाद सीएम ने इस तरह के अपराधों पर एक्शन लेने के अधिकारियों को आदेश दिए।

व्यापारियों के सीएम के सामने रखी सघन सत्यापन की मांग
डेमोग्राफी को लेकर ये बयान सीएम धामी ने रविवार को व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन और बार एसोसिएशन सहित पूर्व सैनिक संगठन और अन्य संगठनों के साथ हुई चर्चा में कही।

इस चर्चा में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सीएम धामी ने समक्ष फड़, रेहड़ी सहित बाहरी व्यापारियों के सघन सत्यापन की मांग रखी। इसके साथ ही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सीएम से पंजीकरण व्यवस्था में सुधार सहित दयारा और वरूणावत टॉप रोपवे की मांग की।