फ्री में मोमोज न देने पर समुदाय विशेष के लोगों ने कर दी हिंदू युवक की धुनाई, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

फ्री में चाऊमीन और मोमोज खाने को नहीं देने पर विशेष समुदाय के युवक ने फास्ट फूड संचालक की मारपीट कर दी। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंचे और मामला और बढ़ गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad
Ad


जानकारी के मुताबिक मुकेश यादव निवासी श्रीदेव सुमन नगर बल्लूपुर रोड ने बताया कि वह अपने घर के बाहर ही एक फास्ट फूड सेंटर चलाता है। हर रोज की तरह वो रविवार रात को भी अपनी दुकान में काम कर रहा था। शोएब नाम का एक युवक मुफ्त में खाने के लिए चाऊमीन और मोमोज मांगने लगा। मुकेश के मना करने पर शोएब ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

आरोपी ने परिजनों को बुलाकर की मारपीट
पीड़ित मुकेश ने जब अपना बचाव किया तो शोएब ने फोन कर अपने पिता राशिद और भाई सहित अन्य परिजनों को भी मौके पर बुला लिया। आरोपितों ने पीड़ित के घर में घुसकर धारदार हथियार से उस पर और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित पक्ष के साथी अशोक थापा, गौरव कपूर को गंभीर चोटें आई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया मामला
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर कैंट कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। जानकारी के मुताबिक कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि मामले में चार आरोपित शोएब, राशिद (शोएब के पिता), हरीश (शोएब का भाई) सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।