सीएम धामी ने की घोषणा, पिथौरागढ़ व दून में खुलेंगे अतिरिक्त सैनिक कल्याण कार्यालय

ख़बर शेयर करें

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने घोषणा की है कि प्रदेश के दो जिलों में पिथौरागढ़ व देहरादून में अतिरिक्त सैनिक कल्याण कार्यालय खोले जाएंगे।

Ad
Ad

पिथौरागढ़ व दून में खुलेंगे अतिरिक्त सैनिक कल्याण कार्यालय
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम धामी गांधी पार्क में कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने घोषणा की कि पिथौरागढ़ के डीडीहाट और राजधानी देहरादून के हरबर्टपुर में एक-एक अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण ऑफिस खोला जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के सभी सैनिक द्वार व स्मारकों की देखरेख सैनिक कल्याण विभाग और जिला प्रशासन करेगा।

पूरे विश्व ने माना भारतीय सेना का लोहा
सीएम धामी ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा था। उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना।

उन्होंने कहा कि आज तक कारगिल में भारत के रणबांकुरों द्वारा दुश्मनों के खिलाफ किया गया सिंहनाद उसी वेग से गूंज रहा है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी।

बलिदानियों की स्मृति में भव्य सैन्यधाम का हो रहा निर्माण
सीएम धामी ने कहा कि देहरादून के गुनियालगांव में शहीदों की याद में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है। हमारा ये लक्ष्य है कि ये सैन्यधाम इतना भव्य बने कि इसे देखने के लिए देशभर से लोग आएं। सीएम धामी ने बताया कि सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में सैनिक स्मृति केंद्र बनाने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही प्रदेश में सैनिक विश्राम गृह की संख्या बढ़ाने का भी काम सरकार कर रही है।