कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का उत्तरकाशी दौरा, महिलाओं ने काफिला रोक कर जताया आक्रोश

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी पहुंचकर मोर्चा संभाला। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री का काफिला रोक कर जमकर प्रदर्शन किया ।

Ad
Ad

महिलाओं ने काफिला रोक कर जताया आक्रोश
क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है। जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर महिलाओं का गुस्सा फुट पड़ा। उत्तरकाशी जिले के जोशियाड़ा की महिलाओं ने प्रेमचंद अग्रवाल का काफिला रोक कर जमकर प्रदर्शन किया।

महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन विधायक से लेकर प्रशासन तक समस्याओं को लेकर कतई गंभीर नहीं है। ग्रामीण महिलाओं ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

Premchand Agarwal
आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
उत्तरकाशी पहुंचकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को आपदा के मौके पर तत्परता के साथ कार्य कर आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।