रिश्तेदारों के घर आने पर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

ख़बर शेयर करें


रुड़की में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की गई। आरोप है की इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई। बवाल बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Ad
Ad

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद
मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कमेलपुर गांव का है। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। करीब एक महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस बार विवाद की वजह एक पक्ष के घर रिश्तेदारों का आना बताया जा रहा है।

रिश्तेदारों के आने पर हुआ बवाल
बताया जा रहा है कि एक पक्ष के यहां कुछ रिश्तेदार आए हुए थे। इस पर दूसरे पक्ष को शक हुआ कि विवाद के लिए रिश्तेदारों को बुलाया गया है। इस पर दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्रित हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। आरोप है कि इस बीच एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई।

haridwar news
तनाव बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल तैनात
दोनों पक्षों के बीच बवाल की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत करवाया। इस बीच दोनों पक्ष फरार हो गए। गांव में तनाव बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पथराव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।