ब्रेकिंग -#@nanital सरोवर नगरी में तड़के भड़की आग, डीएम के इस प्रोजेक्ट को हुआ नुक्सान देखिये वीडियो #fire dameged #डीएम pilot project#nanital

ख़बर शेयर करें

नैनीताल एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड के नैनीताल में तड़के सवेरे दुकानों और आवासीय भवन में आग लग गई। आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया लेकिन तबतक दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

इस आग से मल्लीताल की खड़ी बाजार मैं फेमस शंकर टी स्टाल के पास जिलाधिकारी के पायलट प्रोजेक्ट पेस्ट्री शॉपकी दीवार को भी काफी नुकसान हुआ है.

U

नैनीताल के मल्लीताल में आज तड़के सवेरे आग लग गई। आग मशहूर शंकर स्टोर की दुकान के समीप की पेस्ट्री शॉप में लगी और देखते ही देखते उसके बगल की मोबाइल शॉप तक पहुंच गई। आग बढ़ने से दुकानें धूं धूं कर जलने लगी और आग बढ़ते हुए ऊपरी मंजिल तक पहुंच जाती, लेकिन उसपर काबू पा लिया गया।
फायरमैन हरनाम सिंह ने बताया कि फायर सर्विस को घटना की सूचना तड़के सवेरे लगभग 3:30 पर दी गई, जिसके बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया की दुकान स्वामी वहां मौजूद नहीं थे जिससे आंकलन का अनुमान नहीं लागया जा सका, लेकिन दुकाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने का काम शुरू होने के कुछ समय बाद ही आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान स्वामियों को लाखों का नुकसान माना जा रहा है।
जिलाधिकारी धिराज गर्भयाल के सांस्कृतिक विरासत बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा इस पेस्ट्री शॉप को खासा नुकसान हुआ है। इस खड़ी बाजार में हाल में ही सौन्दर्यकरण का काम हुआ था, जिससे इसकी सुंदर दीवारों और शटर में पेंटिंग को भी नुकसान हो गया है। प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। व्यावसायिक और उसके ऊपर होटल होने के कारण भवन को भारी खतरा पैदा हो गया था।