धूमधाम से मना टैगोर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रस्तुतियों पर झूमे लोग

ख़बर शेयर करें

आरटीओ रोड स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. पंचतत्व की थीम पर आयोजित इस स्थापना दिवस में बच्चों ने अपनी विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से पृथ्वी वायु अग्नि जल से संबंधित जानकारी को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया

Ad
Ad

टैगोर पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों अभिभावकों अध्यापकों की मौजूदगी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जो प्रदर्शन किया उसे देखकर मौजूद लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए जिस तरह से छोटे बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे और यहां तक की मंच का संचालन कर रहे थे उससे निश्चित रूप से यह दिखाई दे रहा था कि बच्चों में जो प्रतिभा है उसे निखारने में टैगोर पब्लिक स्कूल पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक जगदीश चंद्र सिंह पिमोली, मुख्य कार्यकारी निदेशक वीरेंद्र सिंह बिष्ट संस्थापक प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने उपस्थित अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के संस्थापक महानुभाव एवं प्रधानाचार्यने भी भागीदारी की.

विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को अभिभावकों के समक्ष रखा विद्यालय को सफलता की ओर ले जाने मेंअहम मुख्य भूमिका निभाने वाले सीईओ वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने विद्यालय की भविष्य की रूपरेखा को उपस्थित लोगों के सामने रखा.

बच्चों के प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के बीच जब ज्ञानवर्धक गुणवत्ता पूर्वक लोगों के सामने आई तो लोग विद्यालय की प्रशंसा करते हुए नजर आए. प्रसिद्ध उत्तराखंडी लोक गायक गोविंद दिगारी ने मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने एलकेजी की पुस्तकों तथा विद्यालय की दूसरी वर्ष की स्मारिका कल्पना श्रंखला 2 का विमोचन किया इसके लिए विद्यालय के अध्यापकों कर्मचारियों की मेहनत को सराहा.

रंगारंग प्रस्तुति देते हुए टेगोर स्कूल के बच्चे

विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन जगदीश चंद्र सिंह पिमोली ले विद्यालय की 2 वर्ष की यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकी को विद्यालय में समाहित किया जा रहा है उसको देखकर क्षेत्रीय लोग ने भी विद्यालय को सहयोग कर रहे हैं