ब्रेकिंग -रश्मि को मिली 170 की बढ़त

ख़बर शेयर करें

एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में हो रहे छात्र संघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला राष्ट्रीय संगठनों के लिए भारी पड़ सकता है

एबीवीपी और एनएसयूआई पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया भारी पड़ती नजर आ रही है आरंभिक गिनती में कौशल विरखानी से थोड़ा पीछे चलने के बाद अब रश्मि ने इस पकड़नी शुरू कर दी है.

उसने दोनों उम्मीदवारों को पीछे धकेल देते हुए बढ़त बना ली है. वह अभी अपने दोनों प्रतिद्वंदी से आगे चल रही है दो राउंड समाप्त होने के बाद रश्मि ने 48 वोटों की बढ़त बना ली है रश्मि को 306 गौरव बिरखानी को 258 सूरज 55 वोटो से तीसरे स्थान पर चल रहें हैं. तीसरे राउंड में रश्मि ने अब वह है फिर खाने के मुकाबले 170 वोटों से आगे हो गई है

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.