ब्रेकिंग- हरियाणा पोलिटिकल ड्रामा- इलेक्ट्रोल बांड के भेट चढ़े खट्टर, सैनी बने नए सीएम

ख़बर शेयर करें

चंडीगढ़ skt.com

Ad
Ad

सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टरल बांड पर सख्त रूप के चलते भारतीय जनता पार्टी की कई सरकारों को अपना मुखिया बदलना पड़ सकता है ऐसा ही एक मामला हरियाणा में भी हो गया है जहां इन इलेक्टरोल बॉन्डों के चलते हरियाणा की सरकार की बलि दे दी गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है और वही वहां पहुंचे पर्यवेक्षकों ने नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है।

इलेक्ट्रोल बांड में महाराष्ट्र पर भी अगर कोई फेरबदल हुआ तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहयोगी दल के अजीत पवार समेत कई लोगों की कल गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है इस बैठक में प्रफुल्ल पटेल भी शामिल रहे

अब बात हरियाणा की करें तो हरियाणा के मुख्यमंत्री में बहुमत होते हुए अपने पद से पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया आखिर यह इस्तीफा क्यों दिया गया यह हरियाणा की जनता के लिए बड़ा यक्ष प्रश्न है कि भाजपा हर प्रदेश में कुछ न कुछ गड़बड़ होने पर अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बदल देती है। तथा पार्टी अपने आप को साफ सुथरा दिखाने के लिए मुख्यमंत्री को बदल देती है तो सारा ठीक रहा इस्तीफा दिए हुए दिए हुए मुख्यमंत्री के सिर पर फोड़ दिया जाता है

नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे। नायब सैनी 25 जनवरी 1970 को अंबाला के गांव मिर्जापुर माजरा में सैनी परिवार में जन्मे थे। वे बीए और एलएलबी हैं। सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं। सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। वे साल 2002 में युवा मोर्चा बीजेपी अंबाला से जिला महामंत्री बने। इसके बाद साल 2005 में युवा मोर्चा भाजपा अंबाला में जिला अध्यक्ष रहे।
2014 में सैनी ने नारायणगढ़ विधानसभा से चुनाव जीता। साल 2016 में वे हरियाणा सरकार में मंत्री पद पर रहे। पिछले लोकसभा चुनाव में वे कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए। कुछ समय पहले ही उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी