कांग्रेस- कुमारी शैलजा का करण को बड़ा झटका

ख़बर शेयर करें

दिल्ली/skt com

Ad

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा को दिया बड़ा झटका करण महरा द्वारा प्रदेश जिला तथा अन्य सभी तरह की नियुक्तियां की गई थी जो आईसीसी की संस्कृति के बगैर की गई थी उन्हें रद्द कर दिया है।

इन नियुक्तियों में महामंत्री, प्रदेश सचिव, संगठन, सचिव ,ब्लॉक अध्यक्ष भी शामिल है ।

प्रदेश प्रभारी की इस निर्णय से जहां जहां एक और करण मेहरा के लिए झटका माना जा रहा है वही यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से देवेंद्र यादव से उनकी पटरी बढ़ती थी लगता है कुमारी शैलजा के साथ उनकी पटरी नहीं बैठ रही है