#Almora #haldwani अल्मोड़ा-हल्द्वानी को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर पहाड़ी से आया भारी मलबा, हाईवे बंद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा- हल्द्वानी को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से नेशनल हाईवे बंद हो गया है। जिसकी वजह से मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

Kwarb bridge
पहाड़ी से मलबा आने के चलते हाईवे अवरुद्ध
पहाड़ी से मलबा आने के कारण हल्द्वानी-अल्मोड़ा एन एच पर आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से पुल से ठीक पहले बेरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है। मलबा आने के चलते यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


हाइवे अवरुद्ध होने के बाद से मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। हाईवे पर सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से गंभीर हालात को देखते हुए फिलहाल खैरना से रुट डाइवर्ट किया गया है।


मार्ग खोलने का कार्य जारी
नैनीताल और हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहन रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा आ सकते हैं। जबकि पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहनों को भीमताल खुटानी मार्ग से भेजा जा रहा है। जेसीबी की मदद से मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है।