जरूरी सामान लेकर वायुसेना का विमान सी-17 रवाना, 400 छात्रों को लाएगा वापस

ख़बर शेयर करें


रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार सातवें दिन भी जारी है। बढ़ते खतरा को देखते हुए भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए निकासी अभियान को तेज कर दिया है। भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा मिशन के तहत भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए वायुसेना की भी मदद ली है।

Ad
Ad


जानकारी के अनुसार वायुसेना का एक विमान सी-17 आज सुबह 4 बजे हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया। इसके अलावा वायु सेना का एक और विमान, टैंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता सामग्री लेकर हिंडन एयरबेस से रवाना होने के लिए तैयार है। अपनी पहली उड़ान में 400 से ज्यादा भारतीय छात्रों और नागरिकों को यह विमान एयरलिफ्ट करके शाम तक भारत ला सकता है।


यूक्रेन से लौटे भारतीय नागरिकों का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वागत किया। उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वतन वापस लौटने पर आपलोगों का स्वागत है। आपके परिवार वाले आपका इंतजार कर रहे हैं। आपने अनुकरणीय साहस दिखाया। फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें।