उत्तराखंड के इन जिलों में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया,करे आवेदन

ख़बर शेयर करें

अब अग्निवीर बनने के लिए पहले कामन एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके बाद भी शारीरिक भर्ती में युवा भाग ले सकते हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, यूएस नगर के युवाओं की आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी।

Ad
Ad

अभ्यर्थियों को जमा करना आधा शुल्‍क
अल्मोड़ा सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती अधिकारी कर्नल आदित्य मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपया निर्धारित किया गया है। लेकिन अभ्यर्थियों को 250 रुपए ही जमा करने हैं। 50 फीसद धनराशि सेना के माध्यम से वहन की जाएगी। आवेदन फार्म के साथ आधार संख्या देना भी अनिवार्य है।

अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय से कर सकते हैं संपर्क

अगर किसी भी युवा को आवेदन फार्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
उन्‍होंने बताया कि इस बार नए नियम से अग्निवीरों की भर्ती होगी।
पहले कामन एंट्रेंस एग्जाम होगा।
15 मार्च तक इसमें युवा आनलाइन तरीके से पंजीकरण कर सकते हैं।
आनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल को देश के 176 स्थानों में एक साथ कराई जाएगी।
उम्मीदवारों के पास परीक्षा स्थानों के पांच विकल्प होंगे। उनमें से परीक्षा स्थान आवंटित किए जाएंगे।

मिलेंगे बोनस अंक
आरओ आदित्य मिश्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 20 अंक, राष्ट्रीय खिलाड़ी 15, अंतर विवि स्तर खिलाड़ी 10, एनसीसी बी प्रमाणपत्र 10, सी प्रमाणपत्र पर 20 अंक बोनस दिए जाएंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को 25 अंक दिए जाएंगे। इस बार आइटीआइ किए गए अभ्यर्थी को भी बोनस अंक दिए जाएंगे।

अग्निवीरों की इन पदों पर होगी भर्ती
पद – योग्यता

जनरल ड्यूटी -10वीं उत्तीर्ण
टेक्निकल -12वीं उत्तीर्ण, विज्ञान वर्ग
क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल-12वीं उत्तीर्ण
ट्रेडसमैन -10वीं उत्तीर्ण
ट्रेडसमैन -8वीं उत्तीर्ण