दून के इस बेटी ने किया UPPSC में मारी बाज़ी

ख़बर शेयर करें

दून एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

बेटियां लगातार देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। लगातार मेहनत के बाद सफलता का द्वार खुल ही जाता है. ऐसा करिश्मा देहरादून की बेटी ने किया.अब शुक्रवार को जारी हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस 2022 के परिणाम देहरादून की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी टॉप टेन सूची में जगह बनाई।

उन्हें चौथी रैंक हासिल हुई है। बेटी की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। आकांक्षा पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। 5वें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली.


आकांक्षा ने बिना कोचिंग और ट्यूशन के सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। इससे पहले वह उत्तराखंड पीसीएस का मेंस क्वालीफाई किया, लेकिन इंटरव्यू में रह गईं। वहीं यूपीपीएससी में इंटरव्यू के करीब तक पहुंच कर रह गईं।

इस बार उसकी मेहनत रंग लाई और इंटरव्यू में भी सफलता मिली। आकांक्षा ने बताया कि बचपन से उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, उन्हें बतौर डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति मिलेगी।