पांचवें दिन बाद मिला IAS के शिक्षक भाई का शव, राफ्टिंग के दौरान गंगा में हुए थे लापता

ख़बर शेयर करें

पांच दिन पहले राफ्टिंग के दौरान गंगा में लापता हुए आईएएस के शिक्षक भाई का शव एसडीआरएफ ने ब्रह्मपुरी के पास बैराज से बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


परिजनों ने की शव की शिनाख्त
जानकारी के मुताबिक एसडीएफएफ ढालवाला प्रभारी कवींद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार को पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई देने कि सूचना मिली थी। जिसके बाद शव को निकलकर शिनाख्त कराई गईथी। परिजनों ने शव कि पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी हरीश कुमार मीणा (34) पुत्र रतन सिंह मीणा के रूप में की।


राफ्टिंग गाइड की बताई गई थी लापरवाही
बता दें सात अप्रैल को हरीश मीणा 14 सदस्यीय दाल के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले ब्रह्मपुरी में ओशोधाम आश्रम के पास राफ्ट से नदी में उतरे इस दौरान पीछे से आ रही राफ्ट के ऊपर से गुजरने के बाद वह गंगा में लापता हो गए। एसडीआरएड लगातार पीछे पांच दिनों से हरीश मीणा की जांच में जुटी हुई थी।


दो राफ्टिंग गाइड के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
शनिवार को हरीश के दोस्त ने राफ्टिंग कंपनी संचालक और दो राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें हरीश के भाई सुरेंद्र मीणा कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में डीएम के पद पर हुई है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.