चुनाव के बाद मंडलायुक्त रावत का प्रशासन में चला यह अभियान तहसील में किया औचक निरीक्षण
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चुनाव के बाद प्रशासनिक कार्य प्रणाली को जांचने के लिए औचक निरीक्षण कर अभियान जारी रखे हुए उन्होंने विगत दिवस भीमताल स्थित विकास भवन परिसर में कई कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद आज तुरंत हल्द्वानी तहसील में निरीक्षण किया इस दौरान कई अवैध रूप से कार्य कर रहे अराइज नवीस और स्टांप विक्रेताओ हड़प हड़कंप मच गया
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान अराइज नवीसो व स्टांप विक्रेताओं के लाइसेंस का निरीक्षण किया तथा उन्हें अपने कागजात सही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हल्द्वानी तहसील में रखे गए सभी अभिलेखों को जांचा और जनता के साथ मधुर व्यवहार करने का निर्देश देते हुए कहा ताकि आम जनता में प्रशासन की सही छवि जा सके।
हल्द्वानी तहसील का आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण, कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण से पहले ही कई फर्जी अरायजनवीस और स्टांप विक्रेता फरार हो गए थे, वही निरीक्षण के दौरान कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कई स्टांप विक्रेताओं और अरायजनवीसों के दस्तावेज और रजिस्टर चैक किए और सभी को अपने जरूरत के कागजातों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, साथ ही उनके द्वारा तहसील हल्द्वानी के सभी क्षेत्रों के भू-अभिलेख चैक किए गए और रजिस्ट्रार कार्यालय में भी उनके द्वारा मैरिज सर्टिफिकेट में हो रही दिक्कतों को भी बारीकी से देखा गया, उसको तत्काल ठीक करने के निर्देश कुमाऊं कमिश्नर द्वारा उप रजिस्ट्रार अतुल शर्मा को दिए गए।
मीडिया से बात करते हुए कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाएं ठीक देखी हैं, अमीनो की वसूली काफी हद तक अच्छी स्थिति में है, जिसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, तहसील के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वहां सरकारी कामकाज करवाने के लिए कार्यालय में आने वाले लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखें, ताकि जनता की नजर में प्रशासन की अच्छी छवि जा सके। तहसील परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था हो इसको लेकर भी उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पुरुष और महिला शौचालयों को ठीक करने के लिए कुमाऊं कमिश्नर ने निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह तहसीलदार संजय कुमार, नायाब तहसीलदार सचिन कुमार भी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें