यूक्रेन से लौटे छात्र ने बताई आपबीती सुनकर खड़े हुए रोगटे

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

यूक्रेन बार उसकी हुई बमबारी एवं मिसाइलों के हमले से वहां फंसे भारतीय छात्रों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है भारत सरकार उन्हें सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है दिल्ली k1 एयरपोर्ट पर वहां से एक विमान आया है जबकि दूसरा आज 4:00 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है वहां पर किस तरह के हालात हैं इसके बारे में उत्तराखंड लौटे एक छात्र ने इसकी कहानी अपनी जुबानी बताई तो सुनकर रोंगटे खड़े हो गए ट्खड़े हो गए

रूस के हमले से बिगड़े हालातों के बीच यूक्रेन से लौटे कलियर के महमूदपुर निवासी मेडिकल छात्र शम्मी सिद्दीकी ने आंखों देखा खौफनाक मंजर बयान किया, जिसे सुनकर रौंगटे खड़े हो गए। बेटे के सकुशल घर लौटने पर परिवार खुदा को शुक्र अदा करते नहीं थक रहा है। शम्मी यूक्रेन ने तीन फ्लाइट बदलकर खटीमा निवासी अपने सहपाठी मोहम्मद अकरम के साथ भारत पहुंचे हैं। शम्मी और उनका परिवार अब यूक्रेन में फंसे अपने सहपाठियों की सलामती की दुआएं की है।

महमूदपुर निवासी समाजसेवी मोहसिन सिद्दीकी के बेटे शम्मी सिद्दीकी साल 2017 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे। वह यूक्रेन की राजधानी कीव में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं मीडिया से बातचीत में शम्मी सिद्दीकी ने बताया कि रूस ने सबसे पहले सीमावर्ती शहर डोनेस्ट और लोहांस पर हमला किया। इससे हालात तनावपूर्ण हो गए। रूसी सेना ने यूक्रेन के पड़ोसी देश बेलारूस में जमावड़ा लगा लिया था और यहां से कीव की दूरी केवल 75 किलोमीटर है। इसलिए खतरा हर घंटे बढ़ रहा था। इधर, यूक्रेन पर रूस के हमले की खबर से उनका परिवार बेचैन हो रहा था। उधर, भारतीय दूतावास से सभी मेडिकल छात्रों को सूचना दी गई कि आपात स्थिति में जो भी छात्र घर लौटना चाहता है, वह रवाना हो सकते है।