क्या इस बार कोई गोपनीय अधिकारी नहीं बन पायेगा जयचंद, डीएम ने इन क्षेत्रों में लगाई धारा १४०

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/ रामनगर एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

पूरे प्रदेश भर में पटवारी लेखपाल की लिखित परीक्षा के लिए एक बार फिर लोक सेवा आयोग हरिद्वार के द्वारा यारियां कर दी गई है नैनीताल जिले में जिलाधिकारी धीराज सिंह घर वालों ने धारा 144 की घोषणा कर दी है.

परीक्षा केंद्रों पर जिस तरह से शक्ति करने की तैयारियां की जा रही हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि क्या इस बार लोक संघ आयोग किसी भी तरह की गोपनीय तथ्य के लीक नहीं होने इन छात्रों को गारंटी दे सकता है. जो छात्र कई बार तैयारियां करने के बावजूद भारी मानसिक तनाव से गुजर रही हैं छात्रों के दिमाग में एक प्रश्न बार-बार दौड़ रहा है कि क्या इस बार सही मायनों में नकल और पेपर लीक की संभावना दूर-दूर तक दोबारा ना आ पाए.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद में राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2023 दिनांक 12 फरवरी (रविवार) को जनपद के हल्द्वानी एवं रामनगर शहर के 66 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा को सुचारू एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नामित नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्त की गई है। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नैनीताल को सम्पूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को हल्द्वानी नगरीय/ग्रामीण जोन, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को लालकुऑ जोन, उपजिलाधिकारी कालाढूॅगी, को कालाढूॅगी जोन तथा उपजिलाधिकारी रामनगर, को रामनगर जोनल अधिकारी नामित किये गये है।

परगना मजिस्ट्रेट हल्द्वानी मनीष कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2023 दिनांक 12 फरवरी (रविवार) को हल्द्वानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक परगना हल्द्वानी के समस्त परीक्षा केन्द्रों में चारों तरफ 200 गज की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती