उत्तराखंड में बेरोजगारों के बंद के मद्देनजर सुरक्षा चौकस, गांधी पार्क पुलिस छावनी में तब्दील

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में बेरोजगारों के बंद के मद्देनजर आज जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स को डिप्लाय किया गया है। कहीं भी किसी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस मुस्तैद है।

Ad
Ad


वहीं देहरादून में परेड ग्राउंड और गांधी पार्क के आसपास का इलाका पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। इस पूरे इलाके में डीएम ने कल रात में धारा 144 लागू कर दी थी। इसके बाद यहां सुबह से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।


आसपास के इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है। आने जाने वालों पर पुलिस ने निगाहें बनाए हुईं हैं।


आपको बता दें कि आज बेरोजगार संघ के आह्वान पर राज्य भर में बंद का आह्वान किया गया है। इसके साथ ही आज भी बड़ी संख्या में बेरोजगारों और उनके अभिभावकों के परेड ग्राउंड और उसके आसपास के इलाकों में पहुंचने की संभावना है।


बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी कल एक वीडियो संदेश जारी कर सभी बेरोजगार युवाओं से सड़क पर उतरने और चक्का जाम करने का ऐलान किया है।